वेयरवुल्फ नितिन मिश्रा

नितिन सर की ये पहली नॉवेल पढ़ी और ये भी ठीक वैसी ही लगी जैसे नितिन सर के कॉमिक्स पढ़ते हुए लगता है, एकदम कहानी में खो जाने वाली फीलिंग

नितिन सर अपने लंबे स्टोरीज के लिए जाने जाते हैं पर इस शार्ट नॉवेल के साथ भी इन्होंने पूरा न्याय किया है, नितिन सर के स्टोरीज पढ़ने में मजा इसलिए आता है कि अगर ये आपको डरा रहे है तो बीच-बीच में हसाएंगे भी, अगर आपको ये रुला रहे है तो बीच-बीच में आपको हँसायेंगे भी । कहानी के बीच कॉमेडी पंच कहानी से आपको चिपकाये रखती है। वैसे वेयरवोल्फ़ में भी ये कॉमेडी पंच है जो कहानी से आपको चिपकाये रखती है।

कहानी में सबकुछ चलने के साथ-साथ अंत तक सस्पेंस कायम रखना ही लेखक की सफलता है और नितिन सर इसमें पूरी तरह सफल हुए है । वेयरवोल्फ़ बहुत ही जबर्दस्त लगी, नितिन सर के अगले नावेल का इंतजार है।

#nitinmishra #warewolf #flydream #cop #book #fiction

टिप्पणी करे